लालकुआं : बालिका इंटर कालेज में हरेला पखवाड़ा एवं पीएम मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान में किया गया वृक्षारोपण

स्कूल में किया वृक्षारोपण।
लालकुआं : बालिका इंटर कालेज में हरेला पखवाड़ा एवं पीएम मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान में किया गया वृक्षारोपण
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता।
लालकुआं नगर के बालिका इंटर कालेज में हरेला पखवाड़ा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान तथा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशन में आयोजित हरेला पर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में पहुंचे सूबे पूर्व शिक्षामंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पाडें और क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने फलदार पौधे का रोपण कर मौजूद स्कूली छात्राओं से आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र अपने आस पास एक फलदार पौधे का रोपण करें। इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और उत्तराखण्ड औद्योनिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा।
बताते चले कि यहाँ लालकुआं नगर के बालिका इंटर कालेज में सूबे पूर्व शिक्षामंत्री एंव गदरपुर विधायक अरविंद पाडें ने हरेला पर्व का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव गांव में पार्यवरण के संरक्षण के उद्देश्य के साथ साथ सामजिक न्याय प्रतीक के रूप में वृक्षारोपण का काम रहे हैं जो सामाजिक समानता समता की प्राणवायु हर दिन देने का करेंगे।
उन्होंने कहा कि वृक्ष धार्मिक दुष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ गरीब तबके का मजबूत सहारा भी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हरेला पर्व को तन मन से लगकर पूरा करने और पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का भी आहृवान किया। उन्होंने फलदार पौधे का रोपण कर मौजूद स्कूली छात्राओं से आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र अपने आस पास एक फलदार पौधे का रोपण करें।
इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और उत्तराखण्ड औद्योनिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा।उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके चलते हर विधानसभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगें।