
पंतनगर-रिपोर्ट:- गौरव गुप्ता :- नगला बचाओ अभियान के तहत पंतनगर के नगला में विशाल धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिरकत की और अपने संबोधन में नगला वासियों को बचाने का संकल्प लिया जिसमें उन्होंने सभी से एक जुटता का आह्वान किया है।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कांग्रेसियों ने हाईकोर्ट में नगला को अतिक्रमणकारी क्षेत्र बात कर यचिका दाखिल कर दी थी जिसका खामियाजा अब नगलावासी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा नगला क्षेत्र को अतिक्रमणकारी घोषित करते हुए उन्हें कब्जा हटाने के नोटिस थमा चुका है जिसकी वजह से नगला वासियों में भय का माहौल है।
उत्तराखंड में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर
उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगला के लोगों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से एकजुटता का आह्वान करते हुए नगला बचाओ अभियान के तहत गठित कमेटी का सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और नगला वासियों को अवश्य राहत मिलेगी।