
Was shocked to see the message on the phone! Police engaged in investigation
उत्तराखंड : फोन पर Message देख उड़ा होश! पीड़ित पहुंचा कोतवाली! जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन साइबर ठगी के मामले आ रहे है, जिसमें कई लोग तो ठगों के झांसे में आ रहे लेकिन कई साइबर ठगों द्वारा ठगे जा रहे है। अब नया मामला उत्तराखंड के रूद्रपुर में सामने आया हैं। जहां एक व्यक्ति के खाते से ठगो ने 10 लाख रूपये निकाल लिये। जब उसके मोाबाइल पर 10 लाख रूपये निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये। आगे पढ़िए…
बड़ी खबर: रद्द हुई इन स्कूलों और शिक्षकों की छुट्टियां! जानिए वजह..
उधम सिंह नगर जिले में स्थित रुद्रपुर के बैंक का काम कर जैसे ही मेट्रोपोलिस निवासी व्यक्ति घर पहुंचे थे है, वैसे ही उनके मोबाइल पर नेट बैंकिंग के द्वारा खाते से 10 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आ जाता। खाते से रुपए निकालने का मैसेज पढ़ते ही पीड़ित के होश उड़ जाते हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Update : ICSE ने जारी किया 10वीं-12वीं का Result! ऐसे करें चेक
पुलिस के मुताबिक मेट्रोपोलिस रुद्रपुर निवासी चंचल सिंह ढेक ने बताया कि उनका आवास विकास स्थित एक बैंक में खाता है। वह 12 अप्रैल की दोपहर बैंक में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैंक का काम करवाया और फिर साढ़े चार बजे घर को निकल गये। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो उनके पास खाते से 10 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। इसका पता चलते ही वह बैंक पहुंचे और जानकारी ली।
Uttrakhand : 12 वीं के नतीजे आने पर CBSE बोर्ड की छात्रा ने की आत्महत्या
इस दौरान पता चला कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं। चंचल सिंह के मुताबिक वह नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं और न ही किसी को खाते से जुड़ी जानकारी दी है। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
सोशल मीडिया पर छाई परिणीति चोपड़ा! देखिए तस्वीरें
साइबर थाना पुलिस की जांच के बाद रविवार को पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए रुपये निकाले गए हैं। मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।