
BREAKING Uttarakhand: Here the bus got washed away in the strong current of the rain drain! 20 passenger aboard! watch video
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जारी कर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी।
ब्रेकिंग: एम्स ऋषिकेश में CBI के पहुंचते ही मचा हड़कंप
वहीं मौसम विभाग ने आज भी शुक्रवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा-ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बड़ी ख़बर: आबकारी विभाग को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत
रामनगर पाटकोट जा रही बस तिलमठ महादेव गघरे के पास पानी का तेज बहाव के कारण बस पलट गई। जिसमें 27 लोग सवार, फिलहाल किसी को जनहानि नहीं हुई है। तहसील प्रशासन की टीम मौके रेस्क्यू किया जा रहा है।