बड़ी ख़बर: राजधानी देहरादून में यहां हुई गला घोटकर हत्या
मकान में मृतका का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था।

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां देहरादून के प्रेम नगर में एक युवक ने एक युवती की गला घोट कर हत्या कर दी।
देहरादून: डॉगी पालने के हैं शौकीन तो पढ़ें यह खबर
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक युवती कराटे की क्लास देती थी जबकि युवक किसी होटल में काम करता है।
उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में हुए प्रमोशन! देखिए..
दरअसल हत्या की सनसनीखेज वारदात समय लगभग 19:15 बजे एक व्यक्ति सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उम्र 25 वर्ष द्वारा थाना प्रेमनगर आकर सूचना दी कि उसने एक लड़की सोनिया पुत्री वीर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पुराना थाना भैरव कला, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 की गला घोटकर हत्या कर दी है।
बड़ी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन! 600 अधिकारियों और कर्मचारियों का रोका वेतन
सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस टीम उपरोक्त सुमित को लेकर उसके किराए के मकान पर विग नंबर 7 निकट मोहनपुर पावर हाउस प्रेम नगर पहुंचे। जहाँ मकान में मृतका का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था।
सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी! बढ़ाई सुरक्षा
पूछताछ में सुमित उपरोक्त ने बताया कि पिछले सितंबर 2021 से हम दोनों रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। सोनिया बात बात पर मुझे एग्रेसिव कर परेशान कर रही थी, मुझे शादी नहीं करने दे रही थी, जिस कारण मैंने आज लगभग दो ढाई बजे उसका गला घोट कर हत्या कर दी।
मृतिका के शव के पंचायत नामा भर मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।