ब्रेकिंग: उत्तराखंड में चली बदलाव की बयार! CM दिवस फिर बदले गए अधिकारी, देेखिए आदेश

उत्तराखंड में बदलाव की बयार जारी! CM दिवस फिर बदले गए अधिकारी, देेखिए आदेश
उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, CM सचिवालय में दिवस अधिकारी फिर बदल दिए गए। इस बार सी रविशंकर और भूपेश तिवारी (वित्त सेवा) इस भूमिका से हटा दिए गए। उनकी जगह आनंदस्वरूप और वेदीराम को लाया गया है। इसके साथ ही लिंक अफसर भी बदल गए।
दरअसल इससे पहले 28 अगस्त को पूर्व में काम कर रहे दिवस अधिकारी की लिस्ट बदल दी गई थी।नई सूची में रविशंकर और भूपेश की जगह अपर सचिव आनंद स्वरूप और संयुक्त सचिव (सचिवालय सेवा) वेदीराम को लाया गया है।
अन्य दिवस अधिकारी में सोनिका , प्रताप शाह , झरना कमठान, अपर सचिव अतर सिंह और संयुक्त सचिव संजय सिंह टोलिया (दोनों सचिवालय सेवा) शामिल हैं। दिवस अधिकारी में बार-बार और इतनी जल्दी बदलाव पर हैरानी जताई जा रही है।
उपरोक्त सभी दिवस अधिकारी आंवटित दिवसों पर मुख्यमंत्री के शासकीय कार्यों एवं बैठकों इत्यादि में प्रातः और सांय समय में कैम्प कार्यालय में सहयोग प्रदान करेंगे। पूर्व में तैनात अन्य दिवस अधिकारी मुख्यमंत्री के स्थानीय कार्यक्रमों/भ्रमणों पर अपने कार्य दिवस के अनुसार उपस्थित रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।