उत्तरकाशी: धनतेरस पर तीन भवन जलकर राख! बेघर हुए 5 परिवार
मकान में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इससे पहले कुछ समझ पाते आग की चपेट में पास के दो और मकान आ गए। तीन मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उत्तरकाशी मैं एक हादसा हो गया। इस हादसे में 5 परिवार बेघर हो गए हैं। मोरी तहसील के सुदूरवर्ती सिरगा गांव में मंगलवार दोपहर को लड़की के तीन भवनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते हैं विकराल रूप ले रही थी।
हालांकि आग पर ग्रामीणों ने जैसे-तैसे काबू पाया, लेकिन तबतक तीनों मकान जलकर राख हो गए है। आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार मोरी तहसील के सिरगा गांव के पूर्ति तोक में लकड़ी के एक मकान में अचानक आग लगी। मकान में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इससे पहले कुछ समझ पाते आग की चपेट में पास के दो और मकान आ गए। तीन मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही दो कुठार (अन्न भंडार) क्षेत्र भी आग की चपेट में आने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गए।
तहसीलदार मोरी चमन सिंह ने बताया कि तीन भवनों में आग लगने के कारण वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं भवन जलने के कारण पांच परिवारों के सामने आवास की समस्या खड़ी हो गई है। जिन्हें फौरी तौर पर राहत सहायता दी जा रही है।