उत्तराखंड

आईजी कार्यालय से मिले निर्देश के बाद हरकत में आई लालकुआं कोतवाली पुलिस

आईजी कार्यालय से मिले निर्देश के बाद हरकत में आई लालकुआं कोतवाली पुलिस ने की हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई, दो हमलावरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

Lalkuan Kotwali police came into action after instructions from IG office

लालकुआं से गौरव गुप्ता : लालकुआं किराने की दुकान पर काम करके घर को लौट रहे दो भाईयों पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया घटना रविवार देर रात की है।

वहीं घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज होकर दोनों पीड़ित भाईयों ने पुलिस महानिरीक्षक को मामले की लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय से मिले निर्देश के बाद हरकत में आई लालकुआं पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ़ आईपीसी धारा 506, 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

बड़ी खबर: इस विभाग में तबादले का फार्मूला तय

बताते चलें कि रविवार रात लगभग 10 बजे लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंजारी कम्पनी के पास लालकुआं मैन बाजार स्थित बब्लू लाला की दुकान पर काम कर घर लौट रहे संजय कुमार और उसके भाई राहुल कुमार पर सौरभ राठौर तथा उसके साथी सुलेमान ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोला दिया जिसमें राहुल के सर में गम्भीर चोटें आई!

वहीं उसके भाई संजय को सौरभ राठौर और उसके साथी सुलेमान द्वारा जमकर पीटा गया जब दोनों भाई गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए तो बदमाश उन्हें छोड़ मौके से भाग निकले जिसके बाद लोगों ने दोनों घायल भाईयों को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। सुबह लालकुआं कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा दो बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Breaking: आज खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, देखिए भव्य सजावट

नाराज होकर पीड़ित भाईयों ने पुलिस महानिदेशक डाॅ0 निलेश आनन्द भरणे के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही लालकुआं पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इधर पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय से मिले निर्देश के बाद हरकत में आई लालकुआं पुलिस ने सौरभ राठौर और उसके साथी सुलेमान पर आईपीसी की धारा 506, 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button