उत्तराखंडवीडियो

कारगी-बंजारावाला: कार सहित नाले में बह गए दो युवक! देखिए वीडियो

उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है प्रदेश में लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश कहर बनकर बरस रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है आपको बता दें कि देहरादून में भी कल रात में बिजली की कड़क के साथ तेज बारिश जारी रही कल देर रात्रि से हो रही बारिश कहर बनकर बढ़ती है गुरुवर रात्रि को तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बारिश गर्दन के साथ हुई तो वही देहरादून के कारगी-बंजारावाला में रात बड़ा हादसा हो गया। रायपुर रोड व राजपुर रोड के रहने वाले 2 लोग कार के साथ भारी बारिश से नाले में आए बहाव के चलते नाले में गिर गए।

राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर कारगी चौक के पास नाले में गिर गई। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल दिया। लेकिन दूसरे का पता नहीं लग पाया है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। वहीं युवक के परिजनों का बुरा हाल है।

मामला बंजारावाला मंदिर से चांचक चौक को जाने वाले मार्ग का है। जानकारी के अनुसार नवीन व राहुल अपने दोस्त अतीक के यहां से दावत उड़ा कर लौट रहे थे। बता दें कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात को देहरादून में जबरदस्त बिजली लगातार कड़कती रही और मूसलाधार बारिश भी हुई। दोनों ने पक्की सड़क पर नाले के ऊपर पुलिया से गाड़ी निकलने की कोशिश की लेकिन नाला उफान पर था और दोनों युवक कार सहित नाले में बह गए।

आप धर्मपुर के संगठन मंत्री व समाजसेवी सुशील सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी घर के दरवाजे पर खड़ी थीं तभी 1 व्यक्ति नाले में बहता हुआ बचने की कोशिश करता हुआ दिख। लक्ष्मी सैनी पत्नी सुशील सैनी, निवासी नैतिक विहार ने तुरंत हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिससे सुशील सैनी, आकेश सैनी, डालचन्द सैनी, बृजेश सैनी, अमरनाथ, कमल शर्मा तुरंत आ कर बहते हुए राहुल को बचाने में जुट गए और करीब 50 मीटर तक कौशिश करने के बाद उन्होंने राहुल को बचा लिया।

सुशील सैनी ने बताया कि कारगी बंजारावाला से अपने दोस्त के यहां से दावत खाकर लोट रहे राजपुर रोड निवासी राहुल व उसके एक और साथी नालापानी चौक निवासी नवीन नाले में तेज बहाव के चलते चांचक रोड पर गाड़ी सहित एक पुलिया से नीचे गिर गए। जिसमें से एक राहुल जो गाड़ी से कुदते हुए नाले में गिरा था, उसको लगभग 200 मीटर आगे, हमने अपने साथियों के साथ बाहर निकाला और पुलिस को फोन किया उसके बाद पुलिस व SDRF भी पहुंचे मगर दुसरे व्यक्ति नवीन का कुछ पता नही चल सका।

घटना 9 सितंबर 2021 करीब रात 12 बजे की है, जबकि 10 सितंबर करीब रात 1:30 बजे तक तलाशी करने के बाद भी दूसरा व्यक्ति नहीं मिल पाया। जबकि कार गेस गोदाम, मुस्लिम बस्ती, करगी के पास नाले में बरामद की गई। दूसरे व्यक्ति को SDRF लगातार सर्च कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button