उत्तराखंड

पन्तनगर ब्रेकिंग : टा कॉलोनी में करंट लगने से 5 बंदरों की मौत, “मचा हड़कंप”

पन्तनगर स्थित तारबाड़ में करंट छोड़ने से टा कॉलोनी में पांच बंदरों की मौत हो गई जिसके बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है मृत बंदरों की पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है.

Pantnagar Breaking: 5 monkeys died due to electrocution in Ta Colony, “There was a stir”

रिपोर्टर – गौरव गुप्ता।

पन्तनगर ब्रेकिंग : टा कॉलोनी में करंट लगने से 5 बंदरों की मौत, “मचा हड़कंप”

दुःखद : यहां खाई में गिरी पर्यटकों की कार! 1 की मौत! 4 घायल

पन्तनगर स्थित तारबाड़ में करंट छोड़ने से टा कॉलोनी में पांच बंदरों की मौत हो गई जिसके बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है मृत बंदरों की पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

रिश्ते शर्मसार : भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार! आरोपी अरेस्ट

बंदरों की मौत से वन विभाग में हड़कंप:

बताते चले कि काशीपुर में बंदरों को जहर देकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय स्थित टा कॉलोनी में करंट लगने से पांच बंदरों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मृत बंदरों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृत बंदरों की पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है.जिसके बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है.

17 साल के नाहेल की हत्या के बाद जल उठा फ्रांस

आगे की कार्रवाई में जुटा वन महकमा

बता दें कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने तारबाड़ में मृत बंदरों को देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि बंदरों को दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत बंदरों को कब्जे में लिया. बीते देर शाम बंदरों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जिसके बाद विभाग दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button