होमगार्ड वर्दी घोटाले से सूबे की सियासत में भूचाल

होमगार्ड वर्दी घोटाले से सूबे की सियासत में भूचाल, भाजपा सरकार घोटालेबाज़ : यशपाल आर्य।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ सूबे में होमगार्ड विभाग में वर्दी और अन्य सामान की खरीद में भारी गड़बड़ी के आरोपों ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है और सरकार को सीधे तौर पर “घोटालेबाज़” करार दिया है।
बताते चले कि यह सोमवार को लालकुआँ पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है और अब तो खुद सरकार के आला अधिकारी भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “होमगार्ड विभाग में वर्दी और अन्य सामान की खरीद में जो गड़बड़ी सामने आई है, वह केवल एक मामला नहीं, बल्कि इस सरकार की कार्यशैली का आईना है। डीजी होमगार्ड की जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे राज्य में भ्रष्टाचार के बड़े पैमाने को दर्शाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जब पुलिस से जुड़े एक अधीनस्थ विभाग में इस स्तर का भ्रष्टाचार हो रहा है, तो अन्य विभागों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यह पहला घोटाला नहीं है, इस सरकार ने ऐसे न जाने कितने घोटाले किए हैं।”
उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार को खुली छूट दी गई है और आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है।
उन्होंने ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।



