लालकुआँ में मौतों के बाद जागा सिस्टम: एसपी सिटी सड़क पर उतरे

लालकुआँ में मौतों के बाद जागा सिस्टम: एसपी सिटी सड़क पर उतरे, अवैध पार्किंग–अतिक्रमण पर चलेगा एक्शन, सीसीटीवी से हिट एंड रन वाहन की तलाश तेज।
रिपोर्टर- गौरव गुप्ता -लालकुआ,लालकुआँ में दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो जिंदगियों के बुझने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी । हादसे ने सिस्टम की लापरवाही को बेनकाब कर दिया, जिसके बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग ने सड़क की पैमाइश कर हादसे के कारणों को तकनीकी रूप से परखा। प्रशासन ने माना कि हाईवे की दोनों सर्विस लाइनों पर फैली अवैध पार्किंग और सड़क किनारे हुआ अतिक्रमण हादसों को खुला न्योता दे रहा है। अधिकारियों ने ऐलान किया कि जल्द ही इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
एसपी सिटी ने स्पष्ट किया कि हादसे की सूक्ष्म जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हिट एंड रन मामला है और दोषी वाहन को जल्द ही चिन्हित कर पकड़ लिया जाएगा।
इधर प्रशासन ने यह भी दो टूक कहा कि अब ओवरलोडिंग और ओवरहाइट वाहनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
हादसे के बाद प्रशासन की सक्रियता से जहां इलाके में हलचल मच गई है, वहीं सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या यह कार्रवाई स्थायी होगी या फिर हादसे के बाद की रस्मी कवायद बनकर रह जाएगी?
जनता की निगाहें अब प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।



