
Breaking Uttarakhand: CBSE board exam result will be released on this date
देहरादून: CBSE बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कर ली गई हैं। दसवीं की परीक्षा 21 मार्च को संपन्न हुई थी, जबकि बारहवीं की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हुई थी। बोर्ड की परीक्षा देने के बाद जहां छात्रों ने राहत की सांस ली है। साथ ही अब रिजल्ट का भी इंतजार है
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने 256 निजी स्कूलों पर मारा छापा! 22 को नोटिस
सोशल मीडिया पर रिजल्ट से जुड़ी बातों को इग्नोर करें: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने छात्रों को नतीजों और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देने की चेतावनी दी है। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जब भी रिजल्ट घोषित होगा, उसे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड: यातायात नियम तोड़ने पर अब केवल चालान भरकर नहीं छुड़ा पाएंगे पीछा! देखनी होगी फिल्म
उन्होंने बताया कि मई के महीने में दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होती रहेगी। ऐसे में छात्र समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
ब्रेकिंग: राजधानी में एक नामी कॉलेज के छात्र ड्रग्स समेत गिरफ्तार
45 दिनों में रिजल्ट तैयार हो जाता है। संयम भारद्वाज ने बताया कि रिजल्ट तैयार करने में एक महीने से लेकर 45 दिन तक का समय लगता है। पिछले साल रिजल्ट घोषित होने के समय को देखें तो करीब 40 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया था। ऐसे में इस बार भी संभावना है कि बोर्ड द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।