उत्तराखंड

नैनीताल: बजून में सड़क हादसा, खड़ी कार से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, पांच घायल—युवती हायर सेंटर रेफर

Nainital

बजून क्षेत्र में हादसा, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकराई कार, पांच लोग घायल, युवती हायर सेंटर रेफर

पंचकुला निवासी एक युवक अपनी मंगेतर के साथ कैंचीधाम जा रहा था। रास्ते में कार साइड में रोकी थी। इस दौरान दूसरी कार उनकी कार से टकरा गई। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए।

नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर बजून क्षेत्र में हादसा हो गया। एक कार सड़क किनारे पार्क दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पंचकुला निवासी राकेश अल्मोड़ा भिकियासैढ़ में एक बैंक में तैनात है। रविवार को वह अपनी कार एचआर49जे-0469 से मंगेतर पुष्पलता के साथ कैंची धाम जा रहे था। बजून क्षेत्र में पहुंचने पर पुष्पलता को उल्टी आने लगी तो उन्होंने कार सड़क किनारे पार्क कर ली। पुष्पलता उल्टी करने बाहर उतरी ही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 14एलबी-7944 उनकी कार से भिड़ गई। टक्कर मारने के बाद कार पलटकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंचा। हादसे में पुष्पलता और दूसरी कार में सवार चालक गाजियाबाद नोएडा निवासी सुरजीत सिंह, विनय राठी, मोहित शर्मा व मोहित मलिक भी घायल हो गए। गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुल गए और कार में सवारों को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन पुष्पलता घायल होने के बाद बेसुध हो गई।

 

इस दौरान स्थानीय व राहगीरों ने घायलों को कार व सड़क से हटाया। जिसके बाद घायल महिला को निजी वाहन से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों के उपचार के बाद कोतवाल हेम पंत ने हादसे की जानकारी ली। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि युवति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया है। मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करवा दिया गया है। पूछताछ पर कार की गति तेज होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button