लालकुआँ में मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताया जबरदस्त विरोध

लालकुआँ में मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताया जबरदस्त विरोध
महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील को सौपा ज्ञापन।
रिपोर्टर-गौरव गुप्ता।लालकुआँ
लालकुआँ तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना के नाम बदलने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जमकर नारेबाजी की, इस दौरान काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार पुजा शर्मा को सौपा।
बताते चले कि लालकुआँ नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाडे और बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू के नेतृत्व में तहसील पहुंचे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘विकसित भारत ग्रामीण राम जी’ किए जाने पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को तहसीलदार पुजा शर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है।जिसमें मनरेगा का नाम तत्काल प्रभाव से वापस करने की मांग की गई है।
इस मौके पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए योजनाओं के नाम बदल रही है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का नाम देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के नाम पर रखा गया है, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बदला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बान हुए लोगों के नाम पर चल रही योजनाओं के नाम बदलना अत्यंत दुखद है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदया से मांग की है कि मनरेगा का नाम तत्काल प्रभाव से वापस मनरेगा किया जाए।
विधानसभा प्रभारी संदीप जोशी,वरिष्ठ नेता हरेन्द्र क्वीरा,प्रमौद कालौनी, मोहन कुड़ाई, गिरधर बम, सईद अहमद, गोविन्द दानू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।



