दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने बताया नौटंकी

दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने बताया नौटंकी”बोले” जनता सब जानती है।
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआँ
दिल्ली में कल होने वाली कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़ “रैली पर लालकुआँ भाजपा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता नवीन चन्द्र दुम्का ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार दोनों को स्वीकार करना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए चुनाव आयोग पर हमला बोल रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव हारती है और इल्ज़ाम चुनाव आयोग (ECI) और बीजेपी पर लगाती है।
उन्होंने कहा कि काग्रेंस हर बार एक पे एक झूठ लेकर आती हैं फिर बाद में वो झूठ का बम फुस्स हो जाता है। इसके बाद और नया झूठ लेकर आती हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता काग्रेंस की करनी कथनी को जान चुकीं है इसलिए उसे सत्ता से दूर कर रही है। जिसका उदाहरण बिहार चुनाव का नतीजे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है हर वर्ग और हर समाज को लेकर विकास किया जा रहा है जनता भाजपा के शासन में खुशहाल है।उन्होंने कांग्रेस की इस रैली को नौटंकी बताया है।



