हल्दूचौड़ में बढ़ती दुर्घटनाओं पर ग्राम प्रधान का बड़ा कदम — जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, छतरी चौराहा निर्माण की उठाई मांग

हल्दूचौड़ में बढ़ती दुर्घटनाओं पर ग्राम प्रधान का बड़ा कदम — जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, छतरी चौराहा निर्माण की उठाई मांग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्दूचौड़/नैनीताल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर हल्दूचौड़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं और जनता को हो रही भारी दिक्कतों को देखते हुए ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने गंभीर पहल की है। उन्होंने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपकर हाईवे पर आवागमन के लिए तत्काल समाधान निकाले जाने की मांग रखी है।
ग्राम प्रधान नेगी ने ज्ञापन में बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाईवे के दोनों ओर बैंक, कोचिंग सेंटर, कई स्कूल, सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय एवं कोऑपरेटिव समिति जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं स्थित हैं। यहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन उचित कट न होने और सुरक्षित क्रॉसिंग व्यवस्था के अभाव में आम जनता को भारी परेशानियों व दुर्घटनाओं का खतरा झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि हल्दूचौड़ पुलिस चौकी से लेकर सोयाबीन फैक्ट्री के बीच का क्षेत्र सबसे अधिक दुर्घटना संभावित बन चुका है। ऐसे में सुरक्षा और सुचारू आवागमन की दृष्टि से इस स्थान पर छतरी चौराहा बनाए जाना अत्यंत आवश्यक है।
ग्राम प्रधान नेगी ने प्रशासन से आग्रह किया कि स्थानीय जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेकर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।





