उत्तराखंड

लालकुआँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, ₹1.01 लाख नकद बरामद

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में लालकुआँ पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा समेत नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लालकुआँ पुलिस एवं एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिन्दुखत्ता स्थित काररोड पर एक मकान में खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1,01,650 हजार रुपए व ताश की पत्ती जब्त की है। पुलिस द्वारा सभी जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

बताते चले कि लालकुआँ कोतवाली पुलिस को बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बिन्दुखत्ता क्षेत्र के काररोड स्थित बलवंत की खाली दुकान में बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की जहाँ जुआरी जुआ खेलने में मशगूल थे। अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर उनके होश उड़ गए।

उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को दबोच लिया।

वही पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों में मुख्य रूप से संजय सिंह पुत्र रतन सिंह, विजय जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी, बलवंत सिंह पुत्र स्व०खिलाफ सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, कुवर सिंह पुत्र माधव सिंह और कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी बिन्दुखत्ता शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 1 हजार छ: सौ पचास रुपए नकद व ताश की पत्ती जब्त की है। कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

इधर पुलिस की कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा, एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, उपनिरीक्षक अंजू यादव,दया किशन सती,एसओजी कास्टेबल अरूण राठौर,भूपेंद्र जेष्ठा, सतोष बिष्ट,तरूण मेहता, और कास्टेबल राजेश कुमार शामिल थे। इधर कोतवाल बृजमोहन राणा ने चेतावनी दी है कि कोतवाली क्षेत्र के जुआ,सट्टे और कच्ची शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सट्टा-जुआ एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो शांति व्यवस्था भंग करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button