संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ का गठन, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट बने अध्यक्ष, 7 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला रिहर्सल

संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट को चुना गया रामलीला कमेटी का अध्यक्ष वहीं डारेक्टर भगवती प्रसाद मैठाणी 7 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला रियलशल
रिपोर्टर हरीश चन्द्र
ऊखीमठ, खबर है नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दें कि सोमवार को संयुक्त रामलीला कमेटी द्वारा देवभूमि होटल में रामलीला होने की पहली बैठक आयोजित की गई बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ व सर्व समिति द्वारा नई रामलीला कमेटी का अध्यक्ष व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट को चुना गया व महा मंत्री राजेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष डाक्टर कैलाश पुष्पवान व जय प्रकाश को चुना गया।
वहीं सर्व समिति द्वारा रामलीला के डारेक्टर भगवती प्रसाद मैठाणी को चुना गया बता दें कि सर्व समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 7 अक्टूबर से ऊखीमठ में संयुक्त रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का रियलशल किया जाएगा।
वहीं 5 अक्टूबर को दूसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि मार्गदर्शन में प्रेम सिंह पुष्पवान, प्रहलाद सिंह राणा पैमासी सिंह नेगी खुशाल सिंह नेगी भूपेंद्र सिंह राणा लक्ष्मण शुल्का बीरेंद्र सिंह रावत किशन बगवाड़ी शिवसिंह पंवार, प्रताप सिंह धर्मवाण जगमोहन पंवार वहीं संरक्षक में नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण व अनिल कुमार शुक्ला उप जिलाधिकारी ऊखीमठ वहीं नृत्य में प्रेम सिंह पुष्पवान, अर्जुन रावत, गजपाल सिंह बर्तवाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, सर्व समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि अनुशासन समिति में महेश बर्तवाल,
यसवीर सिंह, प्रमोद सिंह नेगी, मनवर सिंह नेगी, जगदीश सिंह राकेश तिवारी रविंद्र पुष्पवान, प्रकाश सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई वही सीनघर में संगीता नेगी
मानवेंद्र शैव, बबलू जंगली, दीपक सिंह नेगी, जगमोहन सिंह गोविंद सिंह, कृष्णा नंद तिवारी, वहीं स्वागत मंडल में रेखा रावत, कुंवारी पुष्पवान, को जिम्मेदारी सौंपी गई, इस मौके पर समस्त व्यापार संघ के व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।