शनिवार को दर्जाधारी मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा पंचायत दैडा के अंतर्गत मस्तूरा मे विगत दिनों से भारी बारिश के कारण विभिन्न आवासीय मकानों मे अचानक आयी दरारों का मौके पर निरीक्षण किया गया

शनिवार को दर्जाधारी मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा पंचायत दैडा के अंतर्गत मस्तूरा मे विगत दिनों से भारी बारिश के कारण विभिन्न आवासीय मकानों मे अचानक आयी दरारों का मौके पर निरीक्षण किया गया
हरीश चन्द्र
खबर है विकासखंड ऊखीमठ से आपको बता दे कि शनिवार को दर्जाधारी मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा पंचायत दैडा के अंतर्गत मस्तूरा मे विगत दिनों से भारी बारिश के कारण ऊषा देवी, बलबीर सिंह नेगी, सुखबीर सिंह नेगी, अनीता देवी ,व विरेन्द्र सिंह नेगी के आवासीय मकानों मे अचानक आयी दरारों के कारण आवासीय भूखण्डों को गम्भीर खतरा उत्पन्न हुका मकानों का निरिक्षण किया गया और सभी परिवार को आश्वासन दिया कि उनके बहुत जल्द उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री से उनके क्षतिग्रस्त हुये मकानों या विस्थापन की बात रखी जायेगी।
इस बीच उन्होंने तुगनाथ घाटी के हर एक परिवार की समस्याओ को सुना और उसका समाधान करने की आश्वासन दी इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख राकेश नेगी व भाजपा मण्डल महामन्त्री जगदीश लाल के साथ जाकर निरीक्षण किया।