उत्तराखंड

गौलापार की 8 दुग्ध समितियों में ₹27.25 लाख का बोनस वितरित

गौलापार की 8 दुग्ध समितियों में ₹27.25 लाख का बोनस वितरित

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में शनिवार को गौलापार क्षेत्र की आठ दुग्ध उत्पादक समितियों में बड़े धूमधाम से बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय प्रतिनिधि, दुग्ध संघ के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को उनके परिश्रम का उचित पुरस्कार देना और सहकारिता की भावना को और अधिक मजबूत बनाना था। गौलापार क्षेत्र में किशनपुर पौड़ियाल, जसपुर खोलिया बंगर, खोलिया बंगर, पदमपुर और भगवतपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्वतीय क्षेत्र भीमताल की तीन समितियों – जंगलियागांव, पदमपुर और रतनपुर नेगी – में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भीमताल, डॉ. हरीश बिष्ट ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध संघ की संचालक सदस्य हेमा पडियार ने की।

आंकड़ों के अनुसार, भीमताल और गौलापार क्षेत्र की कुल आठ समितियों ने मिलकर लगभग ₹8.18 करोड़ का दूध क्रय किया, जिसके आधार पर ₹27.25 लाख का बोनस वितरित किया गया। भीमताल की तीन समितियों ने लगभग ₹68 लाख का दूध क्रय किया और उनके उत्पादकों को ₹8.50 लाख का बोनस प्रदान किया गया। गौलापार कार्यक्रमों का संचालन पूरन मिश्रा ने किया।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि दुग्ध समितियां केवल दूध खरीद-बिक्री का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की कि वे सजग प्रहरी की तरह कार्य करें, ताकि हर उत्पादक को उसका सही मूल्य और लाभ समय पर मिल सके। बोरा ने दुग्ध उत्पादकों से आह्वान किया कि वे गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दें और सहकारिता की परंपरा को और सशक्त बनाएं।

बोनस वितरण के अवसर पर उत्पादकों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दिए। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे प्रोत्साहन से पशुपालन को बढ़ावा मिलता है और सहकारिता की ताकत भी बढ़ती है। अतिथियों ने भी कहा कि सहकारी समितियां गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की आधारशिला हैं। उन्होंने किसानों और दुग्ध उत्पादकों से संगठित होकर काम करने की सलाह दी, ताकि वे अपने हक और अधिकार मजबूत कर सकें।

कार्यक्रम में संचालक सदस्य दीपा रैकवाल, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, मार्ग प्रभारी कलावती भौरियाल, पदमा आर्या, भीमताल कार्यक्रम में संचालक सदस्य खष्टी देवी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, मोहन जोशी, सुभाष बाबू, शांति कोरंगा, कृपाल सिंह, डॉ. रमेश मेहता, क्षेत्र पर्यवेक्षक शंकर दत्त शर्मा, ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, ज्येष्ठ प्रमुख उमेश पलड़िया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना आर्या, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गंगोला, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह कुलियाल, महेंद्र पडियार सहित दुग्ध संघ के कर्मचारी और अनेक दुग्ध उत्पादक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button