उत्तराखंडखेल

18 साल बाद पाक को हराने के भारत के मौके ने फाइनल को बना दिया है रोचक

18 साल बाद पाक को हराने के भारत के मौके ने फाइनल को बना दिया है रोचक।

एशिया एशिया कप के फाइनल में भारत पाक आमने-सामने।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेंशन इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा।

धर्मपाल वर्मा

नई दिल्ली।

भारत और पाकिस्तान की बात करें तो एशिया कप क्रिकेट में इन दोनों पुराने प्रतिद्वंदियों को रविवार 28 सितंबर को फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने देखना दिल की धड़कनों को बढ़ाने वाला होगा। यूं समझिए कि अब यह फाइनल और टूर्नामेंट काफी रोचक हो गया है।

पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंच गया है और फाइनल में उसका मुकाबला उसे टीम इंडिया से होगा जिससे वह लगातार दो मैच हार चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 18 साल में भारत फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया है।

फाइनल मैच में जहां टीम इंडिया प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर मैदान में उतरेगी वहीं कप्तान और खिलाड़ियों पर जीत दबाव भी हो सकता है। पाकिस्तान इस मुकाबले को जीत कर न केवल लगातार दो हार के गम को भुलाना चाहेगा बल्कि किसी भी सूरत में फाइनल जीतने की कोशिश करेगा।

अब रविवार तक पाकिस्तान के खिलाड़ी ,रणनीतिकार और खेल को प्रभावित करने वाले लोग इसी बात पर विचार करते रहेंगे कि भारत को फाइनल में कैसे हराया जाए ।किसे खिलाएं, किसी न खिलाएं ।टॉस जीत जाए तो क्या किया जाए और क्या ना किया जाए।

लेकिन एक बात पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान टीम का फाइनल का एक लक्ष्य तो किसी तरह से भी टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा को जल्दी से जल्दी आउट करने की रणनीति बनाना होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यह महसूस करते हैं कि जब टीम इंडिया बैटिंग करती है तो उसके ओपनर अभिषेक शर्मा धुआंधार बैटिंग करके जीत का आधार तैयार करके दे रहे हैं। उनकी सोच यह है कि यदि अभिषेक को जल्दी चलता कर दिया जाएगा तो पाकिस्तान टीम का आधा काम आसान हो जाएगा। इसलिए अभिषेक शर्मा को अपने खेल की निरंतरता, स्वाभाविकता, संयम और प्रेजेंस आफ माइंड की परीक्षा देनी होगी। उनके लिए अच्छी बात यह है कि उनके सामने दूसरे छोर पर जो शुभ मन गिल खिलाड़ी होगा उनके साथ उनकी स्वाभाविक अंडरस्टैंडिंग इसलिए है कि दोनों एक ही प्रदेश पंजाब से आते हैं साथ-साथ मैच खेलते रहे हैं।

जरूरत पड़ने पर टीम में थोड़ा बहुत फेरबदल भी गलत नहीं होगा। लेकिन विशेषज्ञ टीम से किसी तरह की छेड़ छाड़ के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया तो जीत के आसार बढ़ जाएंगे। इस फाइनल मैच में फील्डिंग की चूक टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। यहां एक बात और महत्वपूर्ण है कि जैसे टीम इंडिया के ओपनर विशेष तौर पर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के स्ट्राइक गेंदबाज शहंशाह अफरीदी की खबर लेने का काम लगातार किया है वह काम फाइनल में भी जारी रहा तो इससे न केवल टीम इंडिया का उत्साह बढ़ेगा बल्कि पाकिस्तान की टीम बैक फुट पर नजर आने लगेगी।

टीम इंडिया की बैटिंग की गहराई अपना काम कर गई तो 18 वर्ष का रिकॉर्ड धराशाही हो जाएगा और टीम इंडिया की यह जीत वर्ल्ड कप के फाइनल की तरह से देखी जाएगी। अब आप मान सकते हो कि इस फाइनल पर भारत-पाक ही नहीं क्रिकेट में रुचि रखने वाले दुनिया भर के लोगों की नजर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button