लालकुआं में प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी आत्महत्या प्रकरण: गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार, पुलिस जांच तेज

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी आत्महत्या प्रकरण में आज गमगीन माहौल में उनकी अंतिम यात्रा निकालने के साथ-साथ अंतिम संस्कार किया गया। इधर पुलिस ने तहसील क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ-साथ पीड़ित पक्ष एवं आरोपी पटवारी पूजा रानी के बयान दर्ज किये।
प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी द्वारा जहर सेवन कर की गई आत्महत्या के बाद गत शाम से देर रात तक लालकुआं कोतवाली के घिराव और प्रदर्शन के उपरांत मामले में स्थानीय पटवारी पूजा रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, इसके बाद पुलिस ने पूजा रानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, साथ ही जिला प्रशासन ने उसे तत्काल लालकुआं से हटाकर हल्द्वानी में अटैच कर दिया, उक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासी शांत हुए। इधर आज प्रातः कोतवाली पुलिस ने लालकुआं तहसील के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ-साथ आसपास के कमरों की भी जांच की।
साथ ही वहां के लोगों से भी उक्त प्रकरण में पूछताछ की। इसके अलावा आरोपी पटवारी से विस्तृत पूछताछ की गई, तथा देर शाम मामले की जांच अधिकारी उप निरीक्षक अंजू यादव ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किये। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष एवं गहनता से जांच कर रही है, जल्द ही जांच पूरी होने के बाद विस्तृत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इधर तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा है, आज पुलिस द्वारा तहसील में आकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, इसके अलावा उन्होंने पटवारी पूजा रानी को तत्काल हल्द्वानी के लिए रिलीफ कर दिया है।