अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश : ग्राहक बनकर पहुंचे कोतवाल, सरकारी शराब की दुकान पर छापा – दो गिरफ्तार

लालकुआं अपडेट।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
एक्शन में लालकुआं कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल, दुकान खोलने के समय से पहले और दुकान बंद के बाद शहर की सरकारी शराब की दूकानों में धड़ल्ले से बिक रही शराब के खिलाफ कोतवाल लालकुआं की बड़ी कार्रवाई,ग्राहक बनकर पहुंचे कोतवाल।
लालकुआं कोतवाली स्थित सरकारी देशी शराब की दूकान पर शराब ब्रिकी की शिकायत के बाद ग्राहक बनकर पहुंचे कोतवाल दिनेश चन्द्र फर्त्याल,दूकान बंद की आड़ में लोगों को शराब बेच रहे दो सेल्समेनों को मौके से किया गिरफ्तार, कोतवाल की इस कार्यवाई से मचा हडकंप।
लालकुआं कोतवाल को मिल रही थी लम्बे समय सरकारी शराब की दूकानों पर बंद की आड़ में शराब बेचने की शिकायत,दुकान खोलने से पहले और दुकान बंद के बाद शराब ब्रिकी की मिल रही थी शिकायत, लालकुआं कोतवाल की चेतावनी अवैध नशे के कारोबार पर समय समय पर होती रहेगी पुलिस की धरपकड़ की कार्यवाई। किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं होगा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार।