उत्तराखंड

बाजपुर में चीतल के मांस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार,वन विभाग ने चलाया छापामार अभियान

बाजपुर में चीतल के मांस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार,वन विभाग ने चलाया छापामार अभियान।

रिपोर्टर मुकेश कुमार

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने बाजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बन्नाखेडा़ में छापामारी कार्रवाई के दौरान दो लोगों को चीतल के मांस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,वन्य जीवों की अवैध शिकार गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य के निर्देशानुसार की गई।

डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन सुरक्षा के एसडीओ के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई, बुधवार को टीम ने बाजपुर क्षेत्र में मुख्य आरोपी जगत सिंह उर्फ जकता पुत्र भवान सिंह के घर पर छापा मारा, जगत सिंह मौके से भागने में सफल हो गया, लेकिन उसकी गैरमौजूदगी में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को साढ़े तेरह किलो चीतल मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपियों में पूरन सिंह पुत्र कुशल सिंह, निवासी ग्राम चननान गुलरभोज और मान सिंह पुत्र पूरन सिंह, निवासी ग्राम खम्बारी बन्ना खेड़ा बाजपुर शामिल हैं।

बरामद चीतल के मांस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु बन्ना खेड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को सुपुर्द किया गया, इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

डीएफओ ने बताया कि यह कार्रवाई वन्य जीव संरक्षण के प्रति वन विभाग की कटिबद्धता को दर्शाती है,उन्होंने कहा,वन्य जीवों की अवैध शिकार गतिविधि से न केवल जैव विविधता पर खतरा है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का भी उल्लंघन है, इस प्रकार की कार्रवाईयों के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि वन्य जीव संरक्षण के नियमों का उल्लंघन नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।

बाइट ,प्रकाश आर्या,डीएफओ तराई पसजिमि

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button