कोटबांगर में पेंशन शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

कोटबांगर में पेंशन शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
हरीश चन्द्र
विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ ग्राम पंचायत कोटबांगर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन शिविर एवं जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कोटबांगर सहित गैंठणा, धारकुड़ी और बधाणी ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।शिविर में पोस्ट ऑफिस की ओर से नॉन सी.बी.एस. पेंशनरों के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोले गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेग ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण कार्य की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के क्रम में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु हाला-दाताओं, स्टाफ और ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सन अनिल सिंह, ग्राम प्रधान कोटबांगर रमेश लाल, धारकुड़ी स्नेहा देवी, गैंठाणा महिपाल सिंह, बधाणी चंद सिंह पंवार, जखवाड़ी मल्ली विनोद, जखवाडी तल्ली गुड्डू लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गौरव लोहानी, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक जग्गी, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।