उत्तराखंड
21 सितम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन

21 सितम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन
हरीश चन्द्र
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 21 सितम्बर 2025 को अगस्त्यमुनि मैराथन (6 किलोमीटर) पुरुष वर्ग ओपन का आयोजन किया जाएगा।
यह दौड़ खेल विभाग उत्तराखंड देहरादून के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि की ओर से कराई जा रही है।मैराथन दौड़ सुबह 7 बजे अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने-अपने विद्यालयों के छात्रों को मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें और 20 सितम्बर तक प्रतिभागियों की सूची जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि को उपलब्ध कराएं।