उत्तराखंड

विश्वकर्मा महोत्सव 2025 : सांस्कृतिक रंगों और परिवार मिलन का अद्भुत संगम

उत्तराखंड।

आज 7 सितम्बर 2025 दिन रविवार को श्री विश्वकर्मा सभा (रजि), भेल के तत्वाधान में सामुदायिक केंद्र सेक्टर- 4 में श्री विश्वकर्मा महोत्सव- 2025 का द्वितीय चरण सांस्कृतिक एवं परिवार मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में नृत्य, फैंसी ड्रेस, गायन,भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से कार्यक्रम के आयोजन को चार चांद लगा दिए।

सभा के सांस्कृतिक सचिव राम आशीष विश्वकर्मा ने बड़े योजनाबद्ध रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराया।

आर के इंडस्ट्रीज के उद्योगपति राजकुमार शर्मा जी(रूड़की) मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । उन्होंने विश्वकर्मा सभा द्वारा इस प्रकार के आयोजन को उत्कृष्ट बताया और समाज के लिए एक प्रेरणाप्रद उदाहरण बताया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैसर्स नवाटेक ब्लेज़ड प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन आदेश धीमान एवं मैंनेजिंग डायरेक्टर विशाल धीमान जी रहे। सभा द्वारा प्रकाशित की जाने वाली विश्वकर्मा मार्गदर्शिका के लिए विशेष सहयोग एवं समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाले आदेश धीमान को विश्वकर्मा अलंकरण से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त समाज सेवक संरक्षक मदनपाल धीमान एवं हमारे पूर्व मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार शर्मा (अपर महाप्रबंधक , आई.ओ.सी.) को भी विश्वकर्मा अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सभा के अध्यक्ष धर्मपाल धीमान एवं सचिव अमित जांगिड़ और कोषाध्यक्ष जितेंद्र धीमान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल को मूर्त रूप देने का एक प्रबल माध्यम है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विश्वकर्मा समाज भेल राष्ट्र को, अनुशासित, संस्कारवान नागरिक प्रदान करता है।

इस अवसर पर संरक्षक अशोक कुमार धीमान, बाबूराम धीमान, राधा चरण विश्वकर्मा , मदन पाल धीमान श्याम सुंदर धीमान ,उपाध्यक्ष योगेश धीमान, नीरज धीमान, विपिन धीमान, उपसचिव सुनील धीमान, आदेश धीमान, अनूप धीमान एवं सांस्कृतिक सचिव राम अशीष विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा महोत्सव के इस चरण को सफल बनाने के लिए सहकोषाध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा, अंकेक्षक ओमप्रकाश धीमान, प्रचार सचिव अमित शर्मा, रोहित धीमान, राजीव धीमान, बृजेश जांगिड़, कमलेश विश्वकर्मा, सलाहकार समिति के सदस्य राम सिंह धीमान, अजय धीमान, ओम कैलाश धीमान, गुरुदत्त धीमान, रजनेश धीमान, रुपेश विश्वकर्मा एवं ब्लॉक प्रतिनिधि सुधीर धीमान, मनोज शर्मा, अनिल कुमार, अंशुल धीमान, दीपक बागला एवं राजेंद्र धीमान सहित सभा के सीएफएफपी प्रभारी रजनीश धीमान ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विश्वकर्मा महोत्सव 2025 का तृतीय चरण आगामी 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को श्री विश्वकर्मा पूजा एवं पुरस्कार वितरण समारोह के रूप में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।सभा के अध्यक्ष एवं सचिव ने आगामी पूजन एवं पुरस्कार कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button