उत्तराखंड
उत्तरकाशी में फटा बादल, हुआ भारी नुकसान…

उत्तरकाशी, अतिवृष्टि से नौगांव क्षेत्रांतर्गत प्रभावित क्षेत्र में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन
आज 06 सितंबर 2025 को जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नौगांव खड्ड, देवलसारी खड्ड एवं मुराडी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर मलवा व पानी घरों में घुस गया।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। सभी लोग सुरक्षित हैं, किन्तु एक मकान में मलवा व पानी घुस गया है।
वर्तमान में एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य सतत रूप से जारी है।