डॉ० डी० सी० पसबोला को मिल रहा विराट समर्थन, महासचिव पद पर जीत मानी जा रही तय

आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी सहित कई अधिकारी कर्मचारी संगठनों से डॉ० (प्रो०) डी० सी० पसबोला को मिल रही हैं विराट जीत हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं अपार समर्थन।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ उत्तराखंड के आगामी प्रांतीय अधिवेशन में महासचिव पद के प्रबल दावेदार हैं डॉ० पसबोला।
देहरादून: 02 सितंबर 2025, मंगलवार।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ उत्तराखंड के आगामी प्रांतीय अधिवेशन में अभी एक माह से अधिक का समय बाकी है, किन्तु डॉ० (प्रो०) डी० सी० पसबोला को अभी से अपने एवं फार्मेसी अधिकारी संवर्ग सहित कई अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों तथा सदस्यों से विराट जीत की अग्रिम शुभकामनाएं एवं अपार समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जो कि डॉ० पसबोला के सुयोग्य, ईमानदार, बेदाग, दबंग, निर्भीक, जुझारू एवं प्रबल महासचिव प्रत्याशी होने का पुख्ता प्रमाण है। डॉ० पसबोला विगत 21 वर्षों से राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में अपने संवर्ग के चिकित्सा अधिकारीयों सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी यथा अरविन्द चौहान प्रदेश अध्यक्ष, आयु० फार्मा संघ, मनोज अवस्थी भू० पू० महासचिव आयु० फार्मा संघ एवं कार्यकारी अध्यक्ष नोप्रूफ, भू० पू० मीडिया प्रभारी एन एम ओ पी एस, कौशल मैठाणी भू० पू० जिला अध्यक्ष, आयु० फार्मा संघ देहरादून, अनिल बडोनी, भू० पू० प्रदेश अध्यक्ष नोप्रूफ, मुकेश प्रसाद बहुगुणा भू० पू० प्रदेश अध्यक्ष नोप्रूफ, सीताराम पोखरियाल प्रदेश महासचिव नोप्रूफ, रणबीर सिंधवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष नोप्रूफ, अवधेश सेमवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आई टी सेल नोप्रूफ, नरेश भट्ट जिला अध्यक्ष रूद्रप्रयाग नोप्रूफ, शंकर भट्ट एवं प्रवीन घिल्डियाल, नीरज बिजल्वाण, ममराज कैंतुरा पंचकर्म एसोसिएशन, तथा स्मिता कोठियाल प्रदेश अध्यक्ष आयुर्वेदिक नर्सेज एसोसिएशन आदि इत्यादि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त एवं संविदा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का भी भरपूर समर्थन डॉ० पसबोला को मिलता ही जा रहा है। जो कि डॉ० पसबोला की कर्मठता तथा अभूतपूर्व लोकप्रियता का सूचक है।
नोट: डॉ० डी० सी० पसबोला वर्तमान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देहरादून उत्तराखंड में कार्यरत हैं।