उत्तराखंड

39 साल 11 माह तक शिक्षा जगत में अपनी सेवा देने के बाद 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हुई प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल

39 साल 11 माह तक शिक्षा जगत में अपनी सेवा देने के बाद 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हुई प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल

हरीश चन्द्र

खबर है अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दे कि राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय बीरों देवल में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत राजेश्वरी चन्द्रवाल का 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गई है बता दे कि मेडम द्वारा 39 साल 11 महीनों तक अपनी अध्यापिका के रूप में अपनी सेवा दी गई है आपको बता दे कि 30 सितम्बर 1985 को राजेश्वरी चन्द्रवाल कि नियुक्ति हुई थी और उन्होंने प्राथमिक विघालय पाली में 1985 से और 1993 तक विघालय में कार्य किया उसके बाद 1993 से 1994 तक प्राथमिक विघालय चन्द्रापुरी में प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्य किया

उसके बाद 1994 से 2011 तक राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल ऊखीमठ में अपनी सेवा दी वही अध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल का प्रमोशन होने पर 2011 से 2013 तक जूनियर हाईस्कूल कैलाश नगर चाटा में प्रधानाध्यापिका के पद पर अपनी सेवा दी गई अतं में 2013 से 2025 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय बीरों देवल में अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुये बता दे कि उनके सेवानिवृत होने पर ग्राम पंचायत बीरों देवल के ग्रामीणों व अध्यापकों द्वारा ढोल ढमाऊ की मधुर धुन में धूम धाम से उनकी विदाई की गई विशेष बात तो यह है कि प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल द्वारा राजकीय उच्च विघालय बीरों देवल में छात्र छात्राओं को तो पढाया गया लेकिन इसके अलावा उन्होंने विघालय में पेड पोधो व विघालय को स्वच्छता बनाने में भी अहम सहयोग किया गया बता दे कि 2013 से 2025 तक प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल द्वारा राजकीय उच्च विघालय में सेवा के साथ विघालय के अन्य कार्यो को भी अच्छी तरह से किया गया जिसमें विघालय में साफ सफाई व स्वच्छता पेड पोधे विघालय की रिपेरिंग के साथ छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी चन्द्रवाल ने बताया कि राजकीय उच्च विघालय बीरों देवल के छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया गया जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को बासबडा में सडक टूटने व बरसात होने के बाद भी ग्राम सभा व अभिभावकों और छात्र छात्राओं द्वारा जो उनके प्रति सम्मान देखने को मिला इसके लिये भी उन्होंने सभी का अभार व्यक्त किया वही उन्होंने ग्राम प्रधान बीरो देवल विशेश्वरी देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय और विघालय के गुरूजनों व कर्मचारियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया व छात्र छात्राओं को आगे के लिए शुभकामनायें दी गई

वही प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आगे उनका कार्य जन सेवा की जाएगी साथ ही जिन छात्र छात्रो के माता पिता व जो गरीब छात्र होगे उनके लिए पढाई के लिये मेडम द्वारा सहयोग किया जाएगा उनके सेवानिवृत होने पर अभिभावकों द्वारा भावुक पल भी देखने को मिला वही हनीफ मुहम्मक सिद्दकी स,अ राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय बीरों देवल के अध्यापक ने विदाई समारहो में रोड ब्लॉक होने के कारण भी कार्यक्रम किया गया और यादगार बना दिया

इस अवसर पर सुरेन्द्र सोनियाल, चन्दा शाह, विनोद भट्ट, गोपाल नेगी, अनिल शाह, बीरेन्द्र बिष्ट, अभिभावक संघ अध्यक्ष शर्वेश्वरी देवी, भोजन माता, जसमती देवी, अशुतोष भण्डारी, क्रर्मा शेलेन्द्र गौड,ओम प्रकाश, सोणू, व समस्त चन्द्रवाल परिवार और छात्राओं व प्रधानाध्यापिका का परिवार व समस्त ग्राम वासी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button