बड़ा फैसला—चारधाम-हेमकुंड यात्रा 5 सितम्बर तक रोकी गई

बड़ा फैसला—चारधाम-हेमकुंड यात्रा 5 सितम्बर तक रोकी गई
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित, लगातार बारिश के चलते लिया गया फैसला
उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर रेर्ड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश ने प्रदेश में तबाही मचाई हुई है। इसे देखते हुए अब चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए रोकी गई है।
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन- मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं।
सरकार प्राथमिकता पर सड़कों को खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा ओर सुविधा को देखते हुए, फिलहाल चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को पांच सितम्बर तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें। और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें।
मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा यात्रा संबंधी जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क करते रहें।
प्रमुख मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा 01.09.2025 को प्रातः 09.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में 01.09.2025 से 05.09. 2025 तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है तथा जनपद अन्तर्गत स्थान कमेड़ा, नन्दप्रयाग, बाजपुर एवं भनेरपानी में मार्ग समय-समय पर अवरूद्ध हो रहा है।
उक्त के कम में आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत 01.09.2025 से 05.09.2025 तक श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
अतएव उक्त कम में सर्व सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।