उत्तराखंड
अबीर गुलाल और ढोल नगाड़ों से किया गणपति को विदा

अबीर गुलाल और ढोल नगाड़ों से किया गणपति को विदा
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
सचिव कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी बदायूं रोड में विराजे गणपति को आज अगले वर्ष तू जल्दी आ की कामना के साथ बहुत धूम धाम से रामगंगा में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी की महिलाएं पुरुष और बच्चे नृत्य कर रहे थे और एक दूसरे पर गुलाल की बारिश कर रहे थे।
सचिव कॉलोनी में इस वर्ष शुद्ध मिट्टी के गणेश (इको फ्रैंडली) स्थापित किए गए थे और सभी लोगों से शुद्ध मिट्टी के गणपति स्थापित करने की सलाह दी गई थी जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो ।
इस अवसर पर डॉक्टर सुबोध अस्थाना,अखिलेश शंखधार,डॉक्टर अवनीश,प्रदीप गुप्ता,राहुल शर्मा, वैभव अस्थाना, गोलू, शिवा, यश यादव, ऋतु शंखधार, शिल्पी सिंह, रुचि अस्थाना, प्रतीक्षा मिश्रा, महिमा अस्थाना, निखिल, आदर्श,अभय,निहारिका, सोनी,आरव आदि उपस्थित थे।