उत्तराखंड

बिन्दूखत्ता राजस्व गाँव सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, दी आन्दोलन की धमकी

बिन्दूखत्ता राजस्व गाँव सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, दी आन्दोलन की धमकी।

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं

लालकुआं बिंदुखत्ता के सैकड़ो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर तहसील परिसर में रजिस्टर कानूनगो के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने, पंचायती राज का लाभ देने एवं मालिकाना अधिकार देने के लिए सर्वेक्षण की कार्यवाही समय पर नहीं की तो जनता सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी और किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा गया है कि वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत बिंदुखत्ता वासियों का दावा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा स्वीकृत कर शासन को राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने 14 माह पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय से राजस्व विभाग को भेजा गया आपत्ति की अवधि समाप्त हो जाने एवं किसी भी प्रकार की आपत्ति न होने के बावजूद सरकार अधिसूचना जारी करने के बजाय एक्ट के विपरीत पत्रावली को वन विभाग के कार्यालयों में अधिकारियों के बीच घुमाया जा रहा है, जबकि क्षेत्रवासी लगातार अपने अधिकारों को लेकर संघर्षरत हैं।ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शासन ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

वही ज्ञा पन सौंपने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अर्जुन नाथ गोस्वामी,भरत नेगी, प्रमोद कॉलोनी, श्याम सिंह रावत, बसंत पांडे, बलवंत सिंह बिष्ट, रमेश गोस्वामी, भुवन पांडे, पुष्कर सिंह दानू, चंदन बोरा, कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, लालचंद सिंह, गिरधर बम, मोहन कुडाई, पूरन सिंह परिहार, भावना पांडे, मुन्नी जोशी, किशन सिंह बागरी, माया देवी, कैप्टन हीरा सिंह बिष्ट, विमला कोरंगा , दौलत सिंह कोरंगा, हरीश नाथ गोस्वामी सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button