ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा, बोले- सेवा का मिलेगा एक और मौका

बमेटा बंगर खीमा से प्रधान पद के उम्मीदवार उर्वा दत्त भट्ट ने ग्राम सभा के कई इलाकों में किया डोर -टू-डोर जनसंपर्क”मांगा आशीर्वाद।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड स्थित ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा से प्रधान पद के उम्मीदवार उर्वा दत्त भट्ट जोकि ग्राम वासियों के सुख दुख में हमेशा सरीक रहते हैं गांव की हर छोटी-बड़ी जनसमस्याओं को दूर करने के लिए वह तत्परता से खड़े रहते हैं।उनकी इस सेवा को देखते हुए ग्रामवासी इसबार उन्हें ग्राम प्रधान बनाना चाहते हैं इसी को लेकर उर्वा दत्त भट्ट ने ग्रामसभा में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की जो भी समस्याएं हैं उनका निपटारा शीघ्र करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा यदि गांव की जनता ने मुझे ग्राम प्रधान के लिए चुना तो मैं हर एक गांववासी की समस्या को दूर करने में तत्पर रहूंगा ।
उन्होंने कहा कि गांव लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है तथा सरकारी योजनाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए तथा ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए मैं हर एक ग्रामवासी के साथ खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है गांव की जनता एक बार मुझे सेवा का मौका देगी और चुनाव जीता कर ग्राम प्रधान की कुर्सी पर विराजमान करेगी।
बाइट,उर्वा दत्त भट्ट प्रधान पद उम्मीदवार।