काकडागाड़ मोटर मार्ग बंद, इन रास्तों से करें यात्रा

अवशयक जानकारी भारी बारिश के चलते काकडागाड मोटर मार्ग पर ऊपरी हिस्से से लगातार पत्थर गिरने से मोटर मार्ग को किया गया बंद जानियें किन वैकल्पिक मोटर मार्गे से जाये वाहन
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे कि रूद्रप्रयाग के काकडागाड क्षेत्रान्तर्गत जो कि भू स्खलन प्रभावित क्षेत्र है बता दे कि इन दिनों केदारघाटी व रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश होने के कारण काकडागाड मोटर मार्ग पर लगातार ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने से मोटर मार्ग पर वाहनों का जाना खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है ऐसे में मोटर की कार्यदायी संस्था लोक निमार्ण विभाग ऊखीमठ द्वारा काकडागाड मोटर मार्ग की निगरानी करते हुये मरम्मत का कार्य करने का फैसला किया गया है वही विभाग के पर अभियंता मुकेश पेनई ने बताया कि लगातार बारिश के चलते मोटर मार्ग पर ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने से फिलहाल मोटर मार्ग पर वाहनों को रोका गया है कहा कि मोटर मार्ग पर अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक मोटर मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही करना प्रतिबन्धित रहेगा कहा कि इस अवधि में वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग बांसवाडा, पस्ता बैण्ड, होते हुये लमगौडी व पाठली डुगर सेमला मोटर मार्ग तिराहा से किया जायेगी उन्होंने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वें इन सभी वैकल्पिक मोटर मार्गो से हो कर आवाजाही करें जिससे सभी यात्री व आम जनमानस सुरक्षित रह सकें