Uncategorized

हल्द्वानी स्थित आईसीएआई शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया

हल्द्वानी स्थित आईसीएआई शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया

हल्द्वानी, 9 जुलाई 2025 — भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईएसएआई) की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद, हल्द्वानी शाखा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (स्तर-1) पर तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया।

यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ।

इस कार्यक्रम के लिए कुल 60 चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों को नामांकित किया गया था, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आधुनिक तकनीकों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में उनके व्यावहारिक उपयोग के बारे में सीखा।

हल्द्वानी शाखा की प्रबंध समिति ने कहा कि यह कोर्स सीए सदस्यों को डिजिटल युग में हो रहे तेज़ी से बदलावों से अपडेट रखने में मदद करेगा और भविष्य में उनकी व्यावसायिक दक्षता को और बेहतर बनाएगा।

शाखा अध्यक्ष ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब व्यावसायिक निर्णयों, डेटा विश्लेषण, ऑडिटिंग प्रक्रियाओं और ग्राहक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए इन तकनीकों की समझ होना ज़रूरी है।

कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया और प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया। हल्द्वानी शाखा की इस पहल को सीए समुदाय में अपार सराहना मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button