भाजपा युवा मोर्चा नेता की दबंगई: मोमोज के पैसे मांगने पर चाऊमीन विक्रेता का फोड़ा सिर…

BJP Yuva Morcha leader’s bullying: Chowmein vendor’s head broken for asking money for momos
लालकुआ प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा युवा मोर्चा के एक नेता की दबंगई का मामला एक फिर शहर में सामने आया है। यहां मोमोज के पैसे मांगने पर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने न सिर्फ चाऊमीन विक्रेता के साथ गाली-गलौच की बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसका पानी के जग से सर फोड़ दिया। जिससे चाऊमीन विक्रेता के सर में गम्भीर चोटें आई हैं। पीड़ित चाऊमीन विक्रेता ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,वही पुलिस ने मामले को दर्ज करते कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस पार्टी ने भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
यहां लालकुआं आजाद नगर वार्ड नंबर चार निवासी अजय सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार अपरान्ह लगभग 3 बजे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रोहित पांडे अपने साथी अनिल कुमार के साथ उसके ठेले पर आया ।जहां दोनों ने उसके मोमोज खाए।बाद में जब उसके द्वारा मोमोज के पैसे मांगे गए तो रोहित पांडे गाली-गलौच पर आमादा हो गया।जिसका उसने विरोध किया तो उसने पानी के जग से हमला कर दिया जिसमें उसके सर गम्भीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं रोहित पांडे ने ठेले पर जमकर तोड़फोड़ भी की। पीड़ित के अनुसार घटना के समय दोनों युवक शराब के नशे में घूत थे।पीड़ित ने बताया कि मारते समय आरोपी युवक बोल रहा था कि उसकी मां तारा पांडे भाजपा की बड़ी नेता है और वो भी भाजपा का पदाधिकारी है। जिसके चलते मेरा कुछ नहीं होगा।
इधर पीड़ित चाऊमीन विक्रेता ने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।वही पुलिस ने मामले को दर्ज करते कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस पार्टी ने भी आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
इधर पुलिस ने बताया कि मामले की तहरीर उन्हें मिली है जिसकी जांच की जा रही है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।