भाजपा प्रत्याशी सोमेश्वरी देवी ने कालीमठ वार्ड से जनसमर्थन के साथ भरा नामांकन

खबर है हरीश चन्द्र
कालीमठ वार्ड नम्बर 3 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व मागंल लोग गायिका और समाजसेवी सोमेश्वरी देवी ने किया जन सैलाव व समर्थन के साथ नामंकन वही बता दे कि सोमेश्वरी देवी विगत 20 सालों से कालीमठ घाटी में समाजसेवी व कीर्तन भजन मण्डली का काम करती आ रही है बता दे कि सोमेश्वरी देवी इससे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर भी रह चुकी है।
साथ ही उनके द्वारा कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों की महिलाओं को उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति व पहनाव के बारे में सिखाया जाता है जिसमें पहाड़ी पहनाव लवा पहाडी नथ और मागंल गीत भी शामिल है इसके साथ ही उनके द्वारा कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों में शादी विवाह और अन्य धार्मिक सास्कृतिक कार्यो में महिलाओं के साथ कीर्तन भजन भी किया जाता है और सिखाया भी जाता है।
वही सोमेश्वरी देवी द्वारा कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों में भ्रमण का कार्य गतिमान पर है वही कालीमठ से जिला पंचायत सदस्य पद पर सोमेश्वरी देवी के नामंकन के अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, महेन्द्र पंवार, व समस्त भारतीय जनता पाट्टी के कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि एवं समर्थक मौजूद रहें।