उत्तराखंड

CBI के जाल में फंसे ASI और बिचौलिया, 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ!

CBI के जाल में फंसे ASI और बिचौलिया, 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ!

रिपोर्टर गौरव गुप्ता ।

ब्रेकिंग – सीबीआई ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में तैनात इलैक्ट्रिकल तकनीशियन बिचौलिया जसवीर उर्फ पहलवान सहित काठगोदाम आरपीएफ थाने में तैनात एएसआई हरीश चन्द्र को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार “डंपर चालक से मांगे थे पैसे” हचा हड़कंप।

हल्द्वानी /लालकुआं सरकारी नौकरी मतलब रिश्वत लेने का अधिकार… जो जहां जिस पोस्ट में है वो अपनी अपनी तरफ से लगा हुआ है। जिले में तहसील से लेकर आरटीओ, विकास प्राधिकरण, रेलवे समेत दूसरे जनता से संबंधित विभागों और थाना चौकियों में बैठे वर्दीधारियों की भ्रष्ट करतूत अक्सर बेनकाब होती है। जिनकी नहीं हुई वो अभी ईमानदार कहे जाएंगे।
इसी बीच रविवार को सीबीआई की एक टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई हरीश चन्द्र और लालकुआं रेलवे स्टेशन में तैनात इलेक्ट्रिकल तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान को 20 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जसवीर उर्फ पहलवान इस मामले में बिचौलिया था। जसवीर ने चालक और एएसआई के बीच समझौता करने की जिम्मेदारी ली थी। सोमवार को तय हुआ था कि चालक से 20 हजार रुपये लेकर जसवीर एएसआई हरीश चन्द्र को देगा।
इधर सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी एसके राठी के अनुसार, शिकायतकर्ता पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डंपर से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
मामले में उसके खिलाफ रेलवे ऐक्ट की धारा 160 (2) में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि एएसआई हरीश चन्द्र और तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान ने गिरफ्तारी से बचाने और डंपर को जब्त न करने की एवज में शिकायतकर्ता से दो लाख ₹ रिश्वत मांगी। हालांकि, बाद में तरस खाकर यह राशि घटाकर 25 हजार ₹ कर दी गई।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने जाल बिछाते हुए रविवार को दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 20 हजार₹ की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के अनुसार, आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।सीबीआई की इस कार्रवाई से काठगोदाम से लालकुआं रेलवे स्टेशन तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वही सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो के शिकंजे में फंसे आरपीएफ दरोगा हरीश के रिटायरमेंट के अभी पांच साल शेष बचे हैं। इधर सूत्रों की माने तो लालकुआं में तैनात तकनीशियन जसवीर उर्फ पहलवान रेलवे के विभिन्न मामलों में बिचौलिया बनकर रेलवे के अधिकारियों को मोटी कमाई करता था। फिलहाल जसवीर सीबीआई की गिरफ्त में है उसकी गिरफ्तारी के बाद रेलवे में हडकंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button