उत्तराखंड

पहाड़ से पलायन रोकना है तो बागवानी को बढ़ावा देना होगा

If we want to stop migration from the mountains, then gardening will have to be promoted.

अखरोट सेब के पौधे भेंट करने के साथ निशुल्क चिकित्सा की गयी.

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
19 मार्च को नैनीताल जिले के पहाड़पानी क्षेत्र में ग्रामीणों को सेब और अखरोट के पौधे निःशुल्क भेंट किए गए साथ ही बड़ी संख्या में 43 बीमार लोगों को चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम की योजना में नैनीताल भाजपा महामन्त्री श्री रंजन बर्गली ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. इनके द्वारा आसपास के गाँवों के इच्छुक बागवानों को बुलाया गया था. पौधे लाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी बर्गली जी द्वारा की गयी. व्यवसायी और प्रेस से जुड़े श्री मनोज जोशी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पौधों के साथ चिकित्सा शिविर का लाभ लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. पिछले कई वर्षों से पहाड़ के कार्यक्रमों में मेरा साथ दे रहे श्री विपिन भट्ट जी और श्री रतनेश साह ने सहयोग दिया. सभी सहयोगियों का मैं ह्रदय से आभारी हूं.

19 मार्च 2025 तक पौधों की संख्या चार लाख पैंतीस हजार पांच सौ हो गयी है. अब तक मेरा लक्ष्य प्रतिवर्ष 20 हजार से अधिक पेड़ लगाना था अब सेवानिवृत्त होने के बाद इस लक्ष्य को बढ़ाने का प्रयास रहेगा. ईश्वर जब तक जीवन देंगे प्रयास जारी रहेगा. बहुत से लोग कार्यक्रमों में साथ रहकर मेरा सहयोग करते हैं मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं.

यदि पहाड़ से पलायन रोकना है और हरियाली को बढ़ाना है तो बागवानी को बढ़ावा देना होगा. लोगों को नयी तकनीक उपलब्ध करानी होगी. मेरे जैसे लोग तो लोगों को प्रेरित करने के लिए छोटा मोटा प्रयास कर सकते हैं पर बिना सरकारी प्रयास के परिवर्तन नहीं आ सकता है. सरकार कई तरह की सब्सिडी दे रही है. इन योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाकर लोगों को बागवानी से जोड़ना होगा. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तो नवयुवक गाँवों में रहकर आजीविका चला सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button