उत्तराखंड

रायवाला पुलिस ने 2 नााबालिग को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सौंपा

रायवाला से महेश पंवार: रायवाला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 2 दिवस में 2 नााबालिग बालको को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनो बालिकाे गुमशुदगी के संवध मे पूर्व से थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत की गया था।

दुःखद : यहां भरभरा कर गिरा मकान! पति-पत्नी की मौत! 1 घायल

5.07.23 को रेखा देवी निवासी छिद्दरवाला रायवाला दे0दून द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक- 04.07.23 को प्रातः 17.00 बजे के लगभग मेरा नाबालिग पुत्र रोहन (काल्पनिक नाम ) उम्र-16 वर्ष व उसका नाबालिग दोस्त मोहन (काल्पनिक नाम ) उम्र-15 वर्ष बिना बताये घर से कहीं चले गये हैं।

वापस नहीं आये वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर ASP/थानाध्यक्ष के आदेशानुसार तत्काल मु0अ0सं0-134/2023 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।व तत्काल उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया।

उत्तराखंड : इन 8 जिलों में भारी वर्षा का हाई अलर्ट! आपदा प्रबंधन ने जारी किए निर्देश

पुलिस-उपमहनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा दोनो गुमशुदा/अपहृता बालको कि सकुशल बरामदगी/तलाश हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में ASP/थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, थाना हाजा से टीम गठित की गयी।

ब्रेकिंग : समान नागरिक संहिता को लेकर अहम बैठक आज

गठित टीम द्वारा घटनास्थल की CCTV फुटेज, सुरागरसी पतारसी व गुमशुदा/अपहर्ता दोनो बालको की मोबाइल की लोकेशन की कॉल डिटेल हेतु SOG ऋषिकेश का सहयोग लिया गया। मुकदमा उपरोक्त के विवेचको द्वारा डीसीआरबी/एससीआरबी को गुमशुदा/अपहर्ता बालको के फोटो पंपलेट भेजे गये व गश्ती तलाश हेतु पंपलेट जनपद व जनपद से बाहर के थानो में भेजे गये।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गुमशुदा/अपहर्ता दोनो बालिकाओ की मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को दिनांक 07.07.23 गैर दिल्ली रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा/अपहर्ता दोनो बालको को दि0 09.07.23 को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया।

दुःखद हादसा: यहां खाई में गिरी यात्रियों से भरी मैक्स! 5 घायल! छ: लापता

उपरोक्त दोनो गुमशुदा/अपहर्ता बालको को उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया । परिजनो द्वारा रायवाला पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई व रायवाला पुलिस का धन्यवाद किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में  1- ASP/ थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मेहरा , 2- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल , 3- कानि0 787 दिनेश महेर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button