Suspended : लकड़ी से भरा ट्रक, छुपी साजिश और एक कॉल ने खोला भ्रष्टाचार का राज! निलंबित….

Suspended : लकड़ी से भरा ट्रक, छुपी साजिश और एक कॉल ने खोला भ्रष्टाचार का राज! निलंबित….
हल्द्वानी। लकड़ी से भरा ट्रक रोकने के बाद पैसे मांगने के आरोप में तराई पूर्वी डिवीजन की किशनपुर रेंज से जुड़े वन दरोगा को विभाग ने निलंबित कर दिया। इस मामले में डीएफओ के पास शिकायत पहुंची थी। वनकर्मी को डीएफओ कार्यालय के बाद अब एसडीओ शारदा के कार्यालय में अटैच किया गया है।
तराई पूर्वी डिवीजन का जंगल गौलापार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पैसे मांगने का मामला पिछले महीने से जुड़ा है। विभाग के अनुसार 16 फरवरी की रात आम की लकड़ी भरे ट्रक को रोक पैसे मांगे गए थे। जिसके बाद लकड़ी कारोबारी ने मौके से ही स्वजन को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। बातचीत के दौरान रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद शिकायत डीएफओ तराई पूर्वी हिमांशु बागरी के पास पहुंची। डीएफओ के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद वन दारोगा अमर बिष्ट को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।