उत्तराखंड

गंगापुर कबड़वाल पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ

गंगापुर कबड़वाल पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ।

हल्दूचौड़।

गंगापुर कबड़वाल ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को माधवी फाउंडेशन ओर प्रभु नेत्रालय के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक मोहित बमेठा के प्रयासों से आयोजित उक्त शिविर में स्थानीय लोगों ने व्यापक सहभागिता कर निशुल्क नेत्र जांच कराई ओर जरूरतमंदों को निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर में लगभग 70 से अधिक नागरिकों ने निशुल्क नेत्र जांच करवाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई विस्तृत जांच में रोगियों की नेत्र संबंधी समस्याओं का समय रहते निदान किया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ निशुल्क वितरित की गईं। शिविर में 10 मरीजों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनके उपचार हेतु आने-जाने की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी मोहित बमेठा ने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है शिविर में स्थानीय समुदाय की भागीदारी देखकर हमें गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ताकि हमारे क्षेत्र के लोग स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन सकें।

माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा की हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। आज के इस शिविर के माध्यम से हमने यह सुनिश्चित किया है कि ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों के लोग भी निशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें। हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या भौगोलिक बाधाओं के कारण आवश्यक चिकित्सा से वंचित न रहे। आगामी दिनों में ऐसे शिविरों के माध्यम से जन-जन तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा, जिससे हर नागरिक को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

इस दौरान डॉ शना नाज ,स्वीटी सरकार,कॉर्डिनेटर गौरव दत्ता, समाजसेवी मोहित बमेठा, प्रमोद बमेठा, पूर्व ग्राम प्रधान उमेश चंद्र कबड़वाल, नीरज कबड़वाल, योगेश दुमका, पूरन बमेठा, दया किशन बमेठा, पूरन तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवन प्रसाद, गिरीश सिंह बिष्ट तथा गणेश सिंह बिष्ट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष नन्द किशोर मिश्रा देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट राजेंद्र अधिकारी परवीन शर्मा रिम्पी बिष्ट समेत सैकड़ो लाभार्थी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button