अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने संभाली कमान, भीरी डमार पुल निर्माण कार्य शुरू

पी एम जी एस वाई रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता पद पर पवन कुमार ने कमान सम्भालते ही रूके हुये कार्य भीरी डमार पुल निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
ऊखीमठ डेक्स।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दे कि भीरी डमार पुल को लेकर स्थानीय जनता द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था साथ ही क्षेत्र की जनता द्वारा अनशन पर भी बैठा गया था ऐसे मे केदारनाथ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल के सौजन्य से भीरी डमार पुल का निर्माण कार्य शुरु किया गया वही विशेष बात यह है कि पी एम जी एस वाई रूद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता के पद पर पवन कुमार ने अपना कार्यभार सम्भालते ही भीरी डमार पुल का निर्माण कार्य की शुरुआत किया गया वही अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि भीरी डमार पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है
और कहा कि उनकी टीम द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि बहुत जल्द भीरी डमार पुल का निर्माण कार्य को पूरा करके भीरी डमार पुल को तैयार किया जाएगा जिससे क्षेत्रीय जनता को आवाजाही करने मै कोई दिक्कत न हो सके उन्होंने कहा कि भीरी डमार पुल बनाने के लिए पूरी सामाग्री आ चुकी है जिसके लिए ठेकेदार व उनकी पूरी टीम द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने कहा कि पूरे रूद्रप्रयाग जिले के अंदर जितने भी पी एम जी एस वाई के काम छूटे हुए है उनको भी पूरा किया जाएगा जिसमे सडक और डामरीकरण एव अन्य कार्य भी शामिल है