Uncategorized

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर किच्छा में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर किच्छा में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

किच्छा। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर किच्छा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में दीनदयाल चौक पर मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही सुरक्षित और समृद्ध रह सकता है।

पूर्व विधायक ने कहा कि केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में अंतर को जनता ने पहचान लिया था। आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का सच सामने आने के बाद दिल्ली की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को जनता ने एकमत से स्वीकार किया है, जिसका परिणाम दिल्ली चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत के रूप में सामने आया।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, ठाकुर संजीव सिंह, धर्मराज जायसवाल, ओम तनेजा, दिनेश भाटिया, अनिल अग्रवाल, सुरेश पपनेजा, पूनम अग्रवाल, विवेक राय, पूरन भट, गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, श्याम सुंदर बिष्ट, नितिन फुटेला, विजय अरोड़ा, दिलीप जीना, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, सैयद इफ्तार मियां, कविता मान, कुसुम गंगवार, बीना पांडे, सतीश गुप्ता, दीपक मिश्रा, बंटी खुराना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा, चंदन जायसवाल, नंदू प्रजापति, सूरजपाल कश्यप, विनोद कोहली, कमलेश राठौर, विपिन मिश्रा, ब्रह्मा शंकर पुरोहित, त्रिलोक नेगी, चंदन जायसवाल, सुमित तनेजा, रामकुमार, राम अवतार अग्रवाल, उमेश पाल, मनीष गुप्ता, जावेद मलिक, राजेश कोली रज्जी, राजेश प्रताप सिंह, अंकित पाठक, नारायण पाठक, आदेश मिश्रा, अमित मदन, नरेंद्र ठुकराल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button