उत्तराखंड

Big Breaking: जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया ये आदेश निरस्त

रिपोर्ट मुकेश कुमार : उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ ई जहाँ उधम सिंह नगर में जिलाधिकारी द्वारा इंटरनेट की सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद करने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। अपर जिला अधिकारी ललित नारायण मिश्र के आदेश से इंटरनेट सुविधा बंद करने का आदेश निरस्त कर दिया गया है।

उधमसिंह नगर के जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने 24 घण्टे के लिए इंटरनेट सेवा बन्द करने के आदेश को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है इसीलिए उक्त आदेश को कैंसिल कर दिया गया है,जनपद में इंटरनेट सेवा यथापूर्व ही सुचारू है।

गौरतलब है कि आज सुबह शहर के श्याम टाकिज रोड पर एकाएक हिन्दुवादी संगठनों के लोग एकत्र हो गये। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हुई और नारेबाजी होने लगी। खबर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली पडे प्लाट पर गौ माता ‘गाय’ की निर्मम हत्या कर दी गयी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को बमुश्किल शांत कराया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए। हिन्दूवादी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जानवर के शव को नहीं उठाने दिया।

वही बाद में पुलिस के आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद हिन्दुवादी संगठन मान गए और माहौल शांत कराया गया। उधर इस मामले में क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button