वेटेरन्स डे पर राज्यपाल ने वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

राजधानी देहरादून में 9 वें आर्म्स फॉर्स वेटेरन्स डे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। आपको बता दें कि वर्ष 2016 से हर साल 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेनाओं का वेटेरन्स डे मनाया जाता है। इस दिन 1953 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा औपचारिक रूप से सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और एक भूतपूर्व सैनिक यानि वेटेरन बन गए थे। भारतीय सेना के लिए डीआईएवी, नौसेना के लिए डीएनवी और वायु सेना के लिए डीएवी के रूप में अपने संबंधित सेल द्वारा वेटेरन्स के कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जाती है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को उनकी शहादत पर नमन करते हुए सभी पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
गुरमीत सिंह, राज्यपाल उत्तराखंड