
https://youtube.com/shorts/SjJUmNJnSzY?feature=share
Here a bus full of passengers overturned in a booming creek! stuck breath
टनकपुर: उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते टनकपुर के किरोड़ा बरसाती नाले के उफान पर आ जाने से एक स्कूल बस पार करते समय पलट गई। पहाड़ों में बारिश के कारण इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं। जिससे हादसों का सिलसिला बढ़ गया है।
देहरादून के इस चौक को लेकर सतपाल महाराज ने किया ये ऐलान
बताया जा रहा है कि चंपावत के टनकपुर स्थित किरोडा बरसाती नाले में आज सुबह हादसा हो गया। टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही स्कूल बस किरोडा बरसाती नाले में पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे सवार नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान बस में ड्राइवर समेत 2 लोग ही सवार थे और दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Video देखें:- क्लिक क
https://youtube.com/shorts/SjJUmNJnSzY?feature=share
टनकपुर के उफनती किरोडा बरसाती नाले में मंगलवार सुबह स्कूल बस पलट गई। हादसे के दौरान बस में केवल चालक व हेल्पर मौजूद थे। बस बच्चों को लेने के लिए टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के किसी तरह बस में फंसे चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला।
Ration Card: राशन कार्ड वालों के लिए अहम खबर, सरकार ने की ये वादा
इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला। लोगों का कहना है बारिश के दौरान किरोडा नाला उफान पर आ जाता है।