शहर का मेयर पार्टी का नहीं अपितु जनता का हो- रुपेन्द्र नागर
शहर का मेयर पार्टी का नहीं अपितु जनता का हो- रुपेन्द्र नागर
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
मेयर चुनाव मे तीसरे विकल्प का गठन की संभावनाओं के संदर्भ मे विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन नगर निगम चुनाव को लेकर आज रूपेंद्र नागर के सयोंजक में एक विचार गोष्टी का आयोजन क्रिस्टल बैंकट हॉल मे किया गया। विचार गोष्टी में हल्द्वानी के मेयर पद को लेकर शहर के सम्मनित, हर वर्ग के लोग शामिल हुए से विचार विर्मश मे सभी ने अपनी बात रखी व शहर के तीसरे विकल्प को रखने कि चार्चा कि गई सभा मे अलग अलग राय सामने आई लोगो ने कहा कि भाजना कांग्रेस के अलावा तीसरा विकल्प तैयार करे कोई तीसरा युवा व्यक्ति हल्द्वानी हल्द्वानी मेयर पद के लिए मैदान मे उतरे इस विषय को लेकर कई प्रतिनिधियो ने अपनी बात रखी विचार गोष्टि मे वाक्ताओ ने कहा कि ऐसे मेयर कि आवश्यता है कि जो किसी पार्टी का नही जनता का मेयर हो इसके लिए 1 वार्ड से लेकर 60 वार्ड तक उसका परिवारिक क्षेत्र हो चाहे निगम के दायरे मे आने वाला क्षेत्र राजपुरा हो, बनभुलपुरा हो इन्द्रानगर हो ढमुवाढूगां हो या कोई क्षेत्र हो किसी विशेष क्षेत्र को नही सभी क्षेत्र के विकास को ध्यान मे रखे।
कई वाक्ताओ ने अहावहन किया कि व्यापार हित के लिए जन हित के लिए समाज हित के लिए, युवाओ के लिए एक अच्छी सोच को लेकर शहर को विकाश शिल, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त, यतायात व्यावस्ता, स्वच्छ सर्माट सिटी बनाने के लिए एक युवा मित्र को मैदान में लाना चाहिए। विचार गोष्टी मे विभिन्न राजनेतिक, छात्र पार्टी, से जुडे संगटन, समाजिक कार्यकता खेल प्रेमी, वेश्य सभा, युवा वेश्य सभा, प्रचिन शिव सेवा समिति, हल्द्वानी संधर्ष समिति, शिव सेना, एक समाज श्रेष्ठ समाज, फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति, क्यो किशन कराटे अन्य संस्थाओ ने विचार गोष्टी मे सहभागिता कि पूर्व सैनिक आर्भी सिंह जी ने कहा चुनाव कि प्रकिया को सलर किया जाए चुनाव का नेत्तव करने के लिए रूपेंद नागर जैसे युवा नेता को हल्द्वानी नगर निगम का नेत्त्व करना चाहिए अन्य वाक्ताओ ने भी रूपेंद्र नागर को मेयर के रूप में आगे बढाया। रूपेंद्र नागर ने कहा कि हल्द्वानी शहर को कुशल नेत्तव देने के लिए एक युवा नेता कि आवश्यता है जो हल्द्वानी का नेत्तव करे जो किसी भी पार्टी का ना हो शहर का विकास करे।
इस गोष्टी मे दर्जनो लोगो ने रूपेंद्र नागर का नाम आगे बढाया साथ ही आपस मे शपथ लेते हुए कहा कि हम इस चुनाव मे हल्द्वानी नगर निगम मेयर के रूप में चुनाव आगे बढाएंगे चाहे वह किसी राजनेतिक दल से चुनाव लडे या संयुक्त रूप से चुनाव लडें हम सब व्यापारी, सम्मानित जनता सहयोग करेेंगे।